Hyderabad Police Arrest Durg Police after Mahadev App Raid

Police Ne Police Ko kiya Girftar: गए थे सटोरियों को पकड़ने, खुद पहुंच गए हवालात! पुलिस ने पुलिस को ही लिया हिरासत में

गए थे सटोरिया पकड़ने, खुद पहुंच गए हवालात! Hyderabad Police Arrest Durg Police after Mahadev App Raid, Read

Edited By :   |  

Reported By: Komal Dhanesar

Modified Date:  June 29, 2024 / 04:32 PM IST, Published Date : June 29, 2024/4:24 pm IST

भिलाई: Hyderabad Police Arrest Durg Police महादेव सट्टा एप मामले को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अन्य राज्यों में भी छापेमारी कर इससे जुड़े लोगों पर डंडा चला रही है। इसी बीच अब एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। महादेव सट्टा एप के आरोपियों को पकड़ने गई भिलाई पुलिस को हैदराबाद पुलिस ने थाने में बिठा दिया। हालांकि कुछ देर बाद वहां की पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। अब यह पूरा मामला चर्चा विषय बन गया है।

Read More : Teacher Bharti 2024: केंद्रीय विद्यालय में TGT, PGT, PRT समेत कई पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा के सीधी भर्ती

Hyderabad Police Arrest Durg Police मिली जानकारी के अनुसार महादेव सट्टा एप को लेकर सुपेला थाने में एक मामला दर्ज है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस मामले से जुड़े आरोपी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में छिपे हुए हैं। इसके बाद एक सायबर सेल की टीम को हैदराबाद रवाना किया गया था। वहां पहुंचकर भिलाई पुलिस ने एक होटल में दबिश दी। पुलिस को सामने देख एक आरोपी हड़बड़ा गया और पकड़े जाने के डर से होटल के चौथे मंजिल से कूद गया। इसकी जानकारी मिलते ही हैदराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस कर्मियों को थाने ले आई। हालांकि कुछ देर बाद सभी पुलिस को वापस जाने दिया।

Read More : UP BJP Review Report : यूपी में बीजेपी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे विधायक, भीतरघात बना बड़ा कारण, समीक्षा रिपोर्ट में हुए कई खुलासे 

अब ये भी जानकारी मिल रही है कि सट्टा एप से जुड़े आरोपियों को भिलाई लाने की तैयारी की जा रही है। तेलंगाना पुलिस ने इसके लिए भिलाई पुलिस को अनुमति दे दी है। फिलहाल, भिलाई पुलिस की टीम पकड़े गए आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाएगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो