Reported By: Komal Dhanesar
, Modified Date: June 29, 2024 / 04:32 PM IST, Published Date : June 29, 2024/4:24 pm ISTभिलाई: Hyderabad Police Arrest Durg Police महादेव सट्टा एप मामले को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अन्य राज्यों में भी छापेमारी कर इससे जुड़े लोगों पर डंडा चला रही है। इसी बीच अब एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। महादेव सट्टा एप के आरोपियों को पकड़ने गई भिलाई पुलिस को हैदराबाद पुलिस ने थाने में बिठा दिया। हालांकि कुछ देर बाद वहां की पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। अब यह पूरा मामला चर्चा विषय बन गया है।
Hyderabad Police Arrest Durg Police मिली जानकारी के अनुसार महादेव सट्टा एप को लेकर सुपेला थाने में एक मामला दर्ज है। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस मामले से जुड़े आरोपी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में छिपे हुए हैं। इसके बाद एक सायबर सेल की टीम को हैदराबाद रवाना किया गया था। वहां पहुंचकर भिलाई पुलिस ने एक होटल में दबिश दी। पुलिस को सामने देख एक आरोपी हड़बड़ा गया और पकड़े जाने के डर से होटल के चौथे मंजिल से कूद गया। इसकी जानकारी मिलते ही हैदराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस कर्मियों को थाने ले आई। हालांकि कुछ देर बाद सभी पुलिस को वापस जाने दिया।
अब ये भी जानकारी मिल रही है कि सट्टा एप से जुड़े आरोपियों को भिलाई लाने की तैयारी की जा रही है। तेलंगाना पुलिस ने इसके लिए भिलाई पुलिस को अनुमति दे दी है। फिलहाल, भिलाई पुलिस की टीम पकड़े गए आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाएगी।