Polytechnic Student Murder
अंबिकापुर: CG Murder News छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने पत्नी को डंडा से मारकर मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
CG Murder News मिली जानकारी के अनुसार, घटना अंबिकापुर जिले के कमलेश्वर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद युवक को लगा कि उसने गलत किया है तो उसने अपनी पत्नी पर डंडे से वार किया और मौत के घाट उतार दिया।
इधर घटना के बाद आसपास इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। मौके पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ और जांच कर रही है।