Husband and wife found in this condition : बेमेतरा। नांदघाट-तरपोंगी रोड स्थित गैस गोदाम के पीछे शिवनाथ नदी में रविवार को पति-पत्नी का कंकाल मिलने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मृतकों के कंकाल की पहचान परिजनों को उनके कपड़े से हुई। बताया जा रहा है कि मृतक नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मरका का रहने वाला है। नरकंकाल के मिलते ही पुलिस जाँच में जुट गई है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मृतकों के माता-पिता 15-16 अगस्त के दरमियानी रात को बिना बताए घर से कहीं चले गए थे। प्रार्थी ने 17 अगस्त को गुमशुदगी की शिकायत नवागढ़ थाना में दर्ज कराया गया था। स्वजन अपने स्तर से बुजुर्ग दंपत्ति की तलाश कर रहे थे, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल सका था।
पुलिस ने मामले में किया मर्ग कायम
Husband and wife found in this condition : वहीं रविवार को तरपोंगी के रास्ते नदी के किनारे-किनारे ढूंढते हुए आ रहे थे। तभी नांदघाट गैस गोदाम के पीछे शिवनाथ नदी में दोनों मृतक दंपत्ति की कंकाल दिखाई दी। जिसकी सूचना स्वजनों ने पुलिस को दी।
Husband and wife found in this condition : सूचना के बाद मौके पर पहुंची नांदघाट पुलिस ने स्वजनों को उनके द्वारा पहने गए कपड़े से दोनों कंकाल के शिनाख्त की। बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान चवन लाल साहू (55) ग्राम मरका थाना नवागढ़ और उसके पत्नी मृतका गौरी साहू (48) वर्ष के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए नवागढ़ भेजा,जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। वही नांदघाट पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।