How deadly can self-medication prove to be?

कोरोना काल…कितना घातक साबित हो सकता है सेल्फ मेडिकेशन?

कोरोना काल... कोरोना कितना घातक साबित हो सकता है सेल्फ मेडिकेशन? How deadly can self-medication prove to be?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: January 14, 2022 10:35 pm IST

रायपुर: self-medication  कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं, साथ ही, बुखार, खांसी और जुकाम से पीड़ित लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में, कोरोना टेस्ट कराने पर पॉजिटिव आने के डर से हजारों लोग सेल्फ टेस्टिंग किट के जरिए खुद की जांच कर रहे हैं और सेल्फ मेडिकेशन का सहारा ले रहे हैं। ऐसे लोगों का रिकॉर्ड शासन-प्रसासन के पास भी नहीं है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग इसे गंभीरता से लेते हुए दुकानदारों को कोविड सेल्फ टेस्ट किट खरीदने वालों की जानकारी रखने का निर्देश जारी किया है। अब सवाल ये है कि जो लोग सेल्फ टेस्टिंग किट से कोविड जांच कर रहे हैं, वो सुपर स्प्रेडर बनकर लोगों को संक्रमित कर रहे हैं? उससे भी बड़ा सवाल ये है कि कोरोना का सेल्फ मेडिकेशन कितना घातक साबित हो सकता है?

Read More: आखिर क्यों क्रैश हुआ था CDS बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर? COI की जांच में हुआ खुलासा

self-medication  कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कई मेडिकल कंपनियों ने लोगों की सुविधा के नाम पर सेल्फ एंटीजन टेस्ट किट बाजार में उतारा। लेकिन अब यही किट स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। किसी भी मेडिकल स्टोर्स और ऑनलाइन साइट्स पर आसानी से उपलब्ध सेल्फ टेस्टिंग किट लोग ऑर्डर कर घर पर मंगवा रहे हैं, और खुद ही कोविड टेस्ट कर रहे हैं। आबीसी24 की पड़ताल में सामने आया कि इसके लिए अभी तक कोई नियम शासन-प्रशासन की तरफ से नहीं बनाया गया है, जिसका फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं। इसके अलावा सरकारी पाबंदियों से बचने के लिए पॉजिटिव होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी नहीं दे रहे और कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन कर रहे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अब ऐसे लोगों को लेकर गंभीर हो गया है, उसने मेडिकल स्टोर्स को आदेश जारी कर सेल्फ कोविड-19 एंटीजन टेस्ट किट खरीदने वालों की जानकारी मांगी है। जबकि दवा कारोबारियो के मुताबिक प्रदेश में प्रतिदिन डेढ़ से 2 हजार टेस्ट किट मेडिकल स्टोर्स से बिक रहे, जो ऑनलाइन खरीदी की तुलना में कहीं कम हैं। रायपुर रजिस्टेंस केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कृपलानी का कहना है कि आदेश मिलने के बाद सभी दुकानदार इसका डाटा रख रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को ऑनलाइन डाटा की भी व्यवस्था करनी चाहिए।

Read More: इस एक रुपए की सिक्के से बदल सकती है आपकी किस्मत, बन सकते हैं मालामाल, जानें कैसे 

इधर IBC24 की टीम ने जब सेल्फ टेस्टिंग खरीदने वालों से बात की तो वो सिस्टम को ही कोसते नज़र आए, लोगों का साफ कहना था कि भीड़भाड़ से बचने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

Read More: कांटेक्ट ट्रेसिंग में लापरपवाही के चलते आज 120 कर्मचारियों कलेक्टर ने थमाया नोटिस, तीन दिन के भीतर मांगा जवाब

ऐसा नहीं है कि लोग सेल्फ टेस्ट किट से जांच के बाद कोविड गाइडलाइन का पालन करते हैं, बल्कि एक बड़ा वर्ग पॉजिटिव आने के बाद शासन-प्रशासन को जानकारी नहीं दे रहा। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के पास ऐसे लोगों का कोई डाटा नहीं है। यानी साफ है कि ये लोग सुपर स्प्रेडर बन कर दूसरे लोगों को भी संक्रमित कर रहे है। वहीं एक्सपर्ट का भी मानना है कि सेल्फ टेस्ट किट ICMR द्वारा एप्रूव्ड है। लेकिन सही तरीके से जांच नहीं करने पर रिपोर्ट में गड़बड़ी की संभावना ज्यादा रहती है। अधिकतर लोग लक्षण होने के बावजूद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद खुद को सामान्य मान लेते हैं, जिससे उन्हें नुकसान हो सकता है।

Read More: सोशल मीडिया पर पत्नी की अश्लील तस्वीरें पोस्ट करता था पति, वजह सुनहर पुलिस भी रह गई हैरान

बहरहाल कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों का कोविड सेल्फ टेस्ट किट का इस्तेमाल और फिऱ पॉजिटिव आने पर सेल्फ मेडिकेशन बेहद घातक साबित हो सकता है। याद रखिए कोरोना के खिलाफ जारी जंग में हमें साझा प्रयास से ही जीत मिलेगी। अगर आप नियमों का उल्लंघन करते हैं तो, ये समझ लीजिए..अपने लिए आप एक नई मुसीबत को न्योता भेज रहे हैं।

Read More: बड़ा झटका! इस मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ी कीमतें, अब ग्राहकों को देना होगा इतना पैसा 

 
Flowers