खैरागढ़: CG became bankrupt बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के दिए धान पर बयान के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति तेज हो गई है। कांग्रेस ने उनके बयान को किसान विरोधी बताते हुए प्रदेशभर में पुतला फूंका। इस दौरान प्रह्लाद पटेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए गए।
Read More: खैरागढ़ का रण…चेहरे बनाम मुद्दे! ट्रंपकार्ड साबित होंगे भाजपा-कांग्रेस के मुद्दे?
CG became bankrupt कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रह्लाद पटेल और भाजपा किसान विरोधी है। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रह्लाद पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए पूछा कि किसानों को उनकी मेहनत के बदले पैसे देना राज्य को दिवालिया बनाना कैसे हुआ।
खैरागढ़ चुनाव प्रचार के लिए रायपुर से रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने जीडीपी का 26 प्रतिशत तक लोन लिया हुआ है, लेकिन छत्तीसगढ़ में 22 फीसदी लोन ही है। फिर दिवालिया कौन राज्य हो रहा है, ये भाजपा वाले बताएं? साथ ही प्रह्लाद पटेल ये भी बताएं कि क्या वो केंद्र सरकार के धान खरीदी पर बोनस ना देने के आदेश का समर्थन करते हैं।
बता दें कि बुधवार को प्रह्लाद पटेल ने छत्तीसगढ़ में 2500 रुपये पर धान खरीदी के सवाल पर कहा था कि ऐसा कर राज्य को दिवालिया बनाया जा रहा है।
Follow us on your favorite platform:
CM Sai Tour: इन दो जिलों के दौरे पर रहेंगे…
42 mins ago