प्रेमी की शादी से नाराज महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, खुद को कमरे में बंद कर करने लगी ऐसा काम, देखें ये वीडियो

प्रेमी की शादी से नाराज महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, High voltage drama of woman angry with lover's marriage

  •  
  • Publish Date - June 13, 2023 / 07:42 PM IST,
    Updated On - June 13, 2023 / 07:58 PM IST

This browser does not support the video element.

अंबिकापुरः सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में प्रेमी की शादी करने से नाराज एक महिला का हाईबोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पहले महिला अपने घर में खुद को बंद कर ली और फिर हाथों में फिनायल लेकर घंटों हंगामा करती रही। पड़ोसी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 की टीम ने महिला की जान बचाई। ये पूरा मामला कोतवाली थाना के जनपद पारा का है।

Read More : बिना दवा के भी कंट्रोल किया जा सकता है कोलेस्ट्रॉल, बस इन चीजों से करें सुबह की शुरुआत

मिली जानकारी के अनुसार जनपद पारा की रहने वाली महिला की प्रेमी की शादी किसी और के साथ होने वाली थी। महिला इसी बात से नाराज थी। महिला ने पहले अपने आप को घर में बंद कर लिया फिर हाथों में फिनायल लेकर सुसाइड करने की बात कहकर घंटों तक हंगामा करती रही।

Read More : Gold and Silver Rate : सोने-चांदी के दामों में आई तेजी, जानें आज के लेटेस्ट रेट 

इधर महिला की हरकत देख पड़ोसियों ने डायल 112 की टीम को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला के घर को छप्पर को खोलकर अंदर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद टीम ने महिला के हाथों से फिनायल को छुड़वाया और समझाइश दी।