दुर्ग: Hemchand Yadav University कोरोना संक्रमण का दौर खत्म होने के बाद स्कूल-कॉलेज एक बार फिर से खुलने लगे हैं। साथ ही अब परीक्षाएं भी ऑफलाइन आयोजित की जाने लगी है। छत्तीसगढ़ कई राज्यों में 10वीं-12वीं बोर्ड सहित कॉलेजों में परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि दुर्ग के हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
Hemchand Yadav University हेमचंद विश्वविद्यालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि दिनांक 11.03.2022 के माध्यम से वार्षिक परीक्षा 2022 के अन्तर्गत आयोजित होने वाली स्नातकोत्तर स्तर (एम.ए. एम.एससी. एम. कॉम.) के समस्त स्वाध्यायी एवं पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एण्ड होटल मैनेजमेंट के नियमित छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा के लिए समय-सारणी घोषित की गई थी। उपरोक्त कक्षाओं की 01 अप्रैल 2022 से प्रारंभ होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। परीक्षा की आगामी तिथियां शीघ्र ही घोषित की जाएगी।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से परीक्षाएं ऑनलाइन मोड पर आयेाजित की जा रही थी, लेकिन इस बार ऑफलाइन मोड पर आयोजित की जा रही है।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
9 hours ago