Helping Hands Club Foundation organized a mega blood donation camp at Mekahara Hospital

Helping Hands Club Foundation : हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने मेकाहारा हॉस्पिटल में किया मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन, डोनर्स को किया गया सम्मानित

Helping Hands Club Foundation : हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने रविवार को मेकाहारा अस्पताल, रायपुर में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

Edited By :  
Modified Date: July 23, 2024 / 05:29 PM IST
,
Published Date: July 23, 2024 5:29 pm IST

रायपुर: Helping Hands Club Foundation : पूरे प्रदेश में फैली टीम के माध्यम से एक प्रेरक कहानी को फिर से लिखने के लिए, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने रविवार (21 जुलाई) को मेकाहारा अस्पताल, रायपुर में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल, विधायक बैकुंठपुर भैयालाल राजवाड़े, विधायक खरसिया उमेश पटेल, एआईजी (यातायात) संजय शर्मा, एसएसपी रायपुर संतोष सिंह, डिप्टी कलेक्टर शारदा अग्रवाल, संजय अग्रवाल एनआर सहित प्रदेश के कई सामाजिक संस्थाएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। संरक्षक मनोज गोयल, प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल , सचिव रजत अग्रवाल, उपाध्यक्ष उदित अग्रवाल,एवं सुधीर अग्रवाल, महिला विंग उपाध्यक्ष बबिता अग्रवाल सहित टीम के सभी सदस्य मौजूद रहे। वहीं मंच संचालन परी सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। सुनीता पांडे, श्रुति श्रीवास्तव, गरिमा गोयल द्वारा तिलक लगा कर और बैच पहना कर अतिथियों का स्वागत किया गया। डोनर को टोकन आफ लव, प्रमाण पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। राशि स्टील की संचालिका ज्योति अग्रवाल द्वारा डोनर्स को 100 हेलमेट, एवं संजय शर्मा AIG ट्रैफिक द्वारा 50 हेलमेट प्रदान किए गए।

हमारा उद्देश्य नियमित रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा देना : मनोज गोयल

Helping Hands Club Foundation : हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के राज्य संरक्षक, मनोज गोयल ने कहा, “हमारा उद्देश्य युवाओं और आम जनता के बीच नियमित रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा देना है । और आगे हेल्पिंग हैंड्स द्वारा अनेकों स्तर के सामाजिक कार्यों की योजना बनाई जा रही है।

रक्तदान पुण्य का काम : उपमुख्यमंत्री साव

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, इस तरह के कार्यों से व्यक्ति को आत्मिक संतुष्टि और आंतरिक ऊर्जा मिलती है। यह बहुत पुण्य का काम है। इस तरह के आयोजनों से रक्त की जरूरत वाले मरीजों और उनके परिजनों को बड़ी सहायता मिलती है। एक व्यक्ति का रक्तदान कई लोगों की जिंदगी बचाता है।

हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के सभी सदस्यों को बधाई : श्यामबिहारी जायसवाल

स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के सभी सदस्यों को मैं बधाई देता हूं। इस शिविर के माध्यम से सैंकड़ों लोग की जान बचाने हमको मदद मिलेगी। हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के परिवार को बहुत-बहुत बधाई। इसके साथ ही मंत्री जायसवाल ने लोगों से अपील भी की थी कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें।

रक्तदान जीवनदान है : उमेश पटेल

Helping Hands Club Foundation : पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक उमेश पटेल ने कहा मुझे गर्व है की खरसिया नगर के युवा द्वारा शुरू की गई हेल्पिंग हैंड्स क्लब की ये टीम आज इस मुकाम पर पहुंच चुकी है। रक्तदान जीवनदान है और युवाओं द्वारा किए जा रहे है ये कार्य काफी सराहनीय है। मैं हर वक्त आप सभी के साथ हूं।

हेल्पिंग हैंड्स की शुरुआत से ही फाउंडेशन से जुड़ा हूं : एसएसपी संतोष कुमार सिंह

वही एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया की हेल्पिंग हैंड्स की शुरुआत से ही मैं इनसे जुड़ा हूं। करोना काल में मजदूर राहत कैंप और हेल्पिंग हैंड्स क्लब का पहला रक्तदान शिविर जो की खरसिया में आयोजित था उसमे में बतौर मुख्य अथिति शामिल हुआ था आज यह टीम पूरे देश में है इसके लिए मुझे बेहद खुशी है में प्लाज्मा एवं ब्लड के लिए अंकित अग्रवाल से संपर्क होते रहा करोना काल में ।

हेल्पिंग हैंड्स क्लब 15 अप्रैल, 2020 को उस समय अस्तित्व में आया जब पूरी दुनिया खतरनाक महामारी कोविड-19 से जूझ रही थी। यह एक होनहार बीज की कहानी है जो अब एक विशाल पेड़ बन गया है और संकट में फंसे लोगों को छाया और राहत प्रदान कर रहा है। कोरोना के दौरान जब लोग अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे थे, भोजन, ऑक्सीजन और प्लाज्मा के लिए हर जगह शोर मच रहा था, तब छत्तीसगढ़ में 135 व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर और प्लाज्मा, ऑक्सीजन, बिस्तर और भोजन – सब कुछ मुफ्त में उपलब्ध कराकर एक रिकॉर्ड बनाया गया।

Helping Hands Club Foundation : आज पूरे देश में टीम के 37,800 से अधिक सदस्य हैं। हेल्पिंग हैंड्स क्लब कई प्रतिभाशाली छात्रों को उनकी उच्च शिक्षा के लिए सभी आवश्यक सहायता और सहायता भी प्रदान कर रहा है। वृक्षारोपण हेतु एक विशाल मुहिम जल्द ही इस टीम द्वारा संचालित की जानी है।

हेल्पिंग हैंड्स परिवार ने किया लोगों का सम्मान

हेल्पिंग हैंड्स परिवार ने सभी अथितियों का पत्रकारों को सामाजिक संस्थाओं का तिलक लगा कर मोमेंटो टोकन आफ लव देकर सम्मान किया। संरक्षक डॉ रमेश अग्रवाल ने कहा की पत्रकार साथी के जरिए हम लोगो तक जागरूकता संदेश पहुंचा पाते है पत्रकारों की भूमिका सामाजिक कार्यों में बहुत अहम है -। हेल्पिंग हैंड्स क्लब के अविचल अग्रवाल ,तरुण अग्रवाल, रिंकू केडिया , विवेक सान्याल , विवेक श्रीवास्तव, विनय कबूलपुरिया , अमित केडिया ,विन्नी सलूजा , सुमित अग्रवाल ,रिद्धि अग्रवाल, संस्कार गोयल , राहुल डनशेना, रजत शर्मा , साहिल शर्मा , काजल अग्रवाल, अंकिता आहूजा , युक्ता अग्रवाल , अंकुर अग्रवाल, मयंक जैन सहित सबने अहम भूमिका निभाई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers