बलरामपुर। जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में आज डूमरकी ढाबा के पास बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं चालक को काफी ज्यादा चोटें आई हैं। बस में लगभग 20 यात्री सवार थे उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद तत्काल यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल यात्रियों को पुलिस की टीम ने दूसरे बस में शिफ्ट किया, वहीं चालक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भिजवा दिया है। तेज रफ्तार सड़क हादसे का कारण माना जा रहा है, वहीं एक्सीडेंट के बाद से ट्रेलर का चालक फरार है। बस रायपुर से झारखंड की तरफ जा रही थी, वहीं ट्रेलर रामानुजगंज से अंबिकापुर की तरफ जा रहा था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: