Fit-Cop-Fit-City campaign: अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस को फिट व तंदरुस्ती के लिए आज से ही फिट-कॉप-फिट-सिटी के तहत हेल्थ कैम्प का अभियान को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। यह हेल्थ कैम्प 18 से 20 अगस्त तक चलाया जायेगा। इस अभियान में पुलिस परिवार सहित फिट-कॉप के सदस्य हेल्थ चेकअप करा सकेंगे। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more: प्रदेश में RTO के यहां EOW का छापा, आय से 650 फीसदी अधिक मिली संपत्ति
Fit-Cop-Fit-City campaign: गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में पुलिस के अलावा आम जन भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ही यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, व इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लें। इसके लिए सार्वजनिकअपील भी किया गया था। फिट-कॉप-फिट-सिटी के तहत हेल्थ चेकअप कार्यक्रम का गांधी स्टेडियम मेंआयोजन किया गया है।
Fit-Cop-Fit-City campaign: बता दें कि पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा है। फिट-कॉप-फिट-सिटी कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारीयों /कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं मानसिक और शारीरिक रूप से सुदृढ़ करना है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform:
Mann Ki Baat: सीएम साय ने कैबिनेट के सदस्यों के…
3 hours ago