Reported By: Mohandas Manikpuri
,बालोदः छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक स्कूल के हेडमास्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनकी लाश उनके घर में ही फंदे से लटकी मिली है। मौके पर एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें मृतक हेडमास्टर ने आत्महत्या के कारणों का जिक्र किया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला डौंडी थाना क्षेत्र के घोठिया गांव का है। यहां का रहने वाला देवेंद्र कुमेटी ओड़गांव स्कूल में बतौर हेडमास्टर के पद पर कार्यरत है। बुधवार की रात उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह उसकी लाश कमरे में फंदे से लटकी मिली। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने जब मृतक के आसपास खोजबीन शुरू की तो एक सुसाइड नोट बरामद हुआ । सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी आत्महत्या के लिए चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें कुछ नेताओं के नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं।
सुसाइड नोट में हेडमास्टर देवेंद्र कुमेटी ने अपने आत्महत्या के कदम को नौकरी लगाने के नाम पर हुए करोड़ों रुपयों के लेनदेन से जुड़ा बताया है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है।
Follow us on your favorite platform: