CG Ki Baat: रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री और अफसरों की अहम बैठक में केंद्रीय मंत्री शाह ने नक्सल फ्रंट पर अब तक के सबसे बड़े एनकाउंटर के बाद, ना केवल छत्तीसगढ़ सरकार की पीठ थपथपाई, बल्कि डबल इंजन सरकार को इसका पूरा क्रेडिट दिया। सियासी तौर पर ये सही भी है मौजूदा दौर में मिली कामयाबी के वक्त दोनों जगह बीजेपी ही सत्ता में है। लेकिन, क्या वास्तव में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने, नक्सल फ्रंट पर कुछ नहीं किया, क्या तब राज्य और केंद्र के बीच अनबन और बिगड़े तालमेल की वजह से नक्सलियों के पांव नहीं उखड़ पाए ?
दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में देश के नक्सल प्रभावित राज्यों में जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन्स को लेकर एक बड़ी बैठक हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय, गृहमंत्री विजय शर्मा, MP के CM मोहन यादव समेत नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा लिया। बैठक में छत्तीसगढ़ के हाल ही में अब तक सबसे सफल एंटी नक्सल एक्शन का जिक्र हुआ, जिसमें फोर्सेज ने संयुक्त तौर पर, 31 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
बैठक में CM साय और टीम के प्रयासों, छत्तीसगढ़ पुलिस की कुशल रणनीति और राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना हुई। गृहमंत्री शाह ने एक बार फिर नक्सलियों को हिंसा छोड़, बात करने की बात कही। बैठक में CM विष्णुदेव साय राज्य में जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन पर डीटेल प्रेजेंटेशन दिया। साय ने बताया (जनवरी से अब तक) छत्तीसगढ़ में जनवरी से लेकर अब तक सुरक्षा बलों ने लगभग 194 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर किया। 801 नक्सली गिरफ्तार हुए, 742 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया। हाल के सबसे सफल एंटी नक्सल ऑपरेशन में करीब 1000 जवान शामिल थे, जिन्होंने 15 किलोमीटर के दायरे में गवाड़ी पहाड़ को घेरकर 31 नक्सलियों को ढेर किया।
ऑपरेशन में कई बड़े नक्सली नेता मारे गए, जिनमें 16 पर कुल 1 करोड़ 30 लाख का इनाम था। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में 18 पुरुष और 13 महिला नक्सली ढेर हुए हैं। CM साय ने प्रेजेंटेशन में बताया कि, कैसे राज्य की पुलिस फोर्स ने सटीक खुफिया जानकारी पर बेस्ड ऑपरेशन लान्च किया। इसके अलावा बस्तर में जारी विकास कार्यों से बढ़ते भरोसे का भी जिक्र किया। भविष्य की योजनाएं और लक्ष्य बताया और कहा कि मौजूदा सफलता राज्य पुलिस, खुफिया एजेंसियों ने महीनों की मेहनत और प्लानिंग का नतीजा है।
इधर, विपक्ष ने इस बैठक में छत्तीसगढ़ पुलिस की कामयाबी पर सधी प्रतिक्रिया दी। PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि नक्सलवाद खात्म हो, लेकिन निर्दोष आदिवासी ना मारे जाएं। कुल जमा सार ये कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में हुए सबसे सफल एंटी नक्सल अभियान की प्रशंसा करते हुए बाकी राज्यों को, नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ में अपनाई गई रणनीति को फॉलो करने की नसीहत दी है। सवाल ये क्या वाकई मौजूदा रणनीति के बूते नक्सलवाद का खात्मा होना तय है?
CG News: पत्नी के बार-बार मायके जाने और ईसाई धर्म…
13 hours ago