Gulal will be made of rose flowers used to welcome Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी के स्वागत में इस्तेमाल किए गए गुलाब से बनेगा गुलाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत बोले- ये सनातन का अपमान

प्रियंका गांधी के स्वागत में इस्तेमाल किए गए गुलाब से बनेगा गुलाल, Gulal will be made of rose flowers used to welcome Priyanka Gandhi

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2023 / 03:36 PM IST
,
Published Date: February 28, 2023 3:36 pm IST

रायपुर: Gulal will be made of rose flowers कांग्रेस महा अधिवेशन के दौरान कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए इस्तेमाल हुए गुलाब के फूलों का अब गुलाल बनाया जाएगा। अधिवेशन के दौरान जब प्रियंका गांधी रायपुर आई थी, तो उनके स्वागत के लिए करीब 2 किमी की सड़क पर कालीन की तरह गुलाब की पंखुड़ियों की मोटी परत बिछाई गई थी। सड़क को सजाने के लिए 6 हजार किलोग्राम से अधिक गुलाब के फूलों का इस्तेमाल किया गया। अब इस गुलाब के पंखुड़ियों का इस्तेमाल गुलाल बनाने के लिए किया जाएगा।

Read More : सेना में एंट्री पर सरकार ने बदले रूल्स, इस नए नियम से कही फिर नाराज ना हो जाएँ कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल

Gulal will be made of rose flowers इस फैसले को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आपत्ति जताई है और कांग्रेस को सनातन विरोधी बताया। राजेश मूणत ने ट्वीट कर कहा कि पौराणिक काल से ही पहले देवी-देवताओं को अबीर-गुलाल अर्पित कर दिन की शुरुआत की जाती हैं। होली के पवित्र मौके पर कांग्रेस की प्रियंका गांधी को अर्पित,सड़कों पर कुचले गए फूलों का इस्तेमाल, सनातन का अपमान होगा! एकबार फिर कांग्रेस की सनातन विरोधी मानसिकता उजागर हो गई है।

Read More : इन राशियों के आने वाले हैं अच्छे दिन, लोगों को हर कार्य में मिलेगी सफलता, होगी अपार धन की प्राप्ति 

सनातनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार “होलिका दहन” के दूसरे दिन “धुरेड़ी” पर रंगोत्सव का आगाज़ सर्वप्रथम देवी-देवताओं को रंग अर्पित करके, फिर बड़े बुजुर्गों को लगाकर किया जाता है! भूपेश बघेल जी सड़कों पर रौंदे गए फूलों से बना गुलाल आप ईश्वर को अर्पित कर पाएंगे?

 
Flowers