Groom reaches jail before suhagrat, this work was done before marriage

शादी से पहले दूल्हे ने किया कांड, सुहागरात से पहले पहुंचा हवालात, जानिए क्या है मामला?

शादी से पहले दूल्हे ने किया कांड, सुहागरात से पहले पहुंचा हवालात : Groom reaches jail before the suhagrat, this work was done before marriage

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: May 23, 2022 4:11 pm IST

पेंड्राः Groom reaches jail before suhagrat छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता को धोखा देकर शादी कर रहे दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने शादी के नाम पर उससे कई बार संबंध बनाए लेकिन शादी के नाम पर मुकरता रहा । पीड़िता अब गर्भवती भी है। आरोपी की शादी की भनक जैसे ही पीड़िता को लगी उसने इसकी शिकायत थाने में कराई । आरोपी शादी के बाद सुहागरात की सेज में जाता इससे पहले पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more :  राजस्थान के इन दो मंत्रियों को मिली गोली मारने की धमकी, वीडियो वायरल होने पर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे 

Groom reaches jail before suhagrat दरअसल, गौरेला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवक और मध्यप्रदेश की रहने वाली एक युवती के बीच 2013 से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक शादी का झांसा देकर उनके कई दुष्कर्म किया और फिर जब शादी की बात आई तो युवक मुकर गया। इसके बाद युवक किसी अन्य लड़की से शादी रचा रहा था। युवती को जब उनकी शादी की भनक लगी तो बारात के सामने जा पहुंची और शादी का विरोध करने लगी। शादी के दिन कोई हंगामा ना हो दूल्हे के परिजनों ने किसी प्रकार युवती को किनारे किया और शादी की रस्मों को पूरा कराया। उधर प्रेमिका युवती को यह आश्वासन दिया गया था कि शादी नहीं होगी पर आखिरकार जब शादी हो गई तो प्रेमिका युवती ने गौरेला थाने की शरण ली और दूल्हे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

Read more :  2 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को नहीं भरना पड़ा बिजली बिल, जानें सरकार की ये विशेष छूट 

गर्भवती है युवती

युवती का आरोप है कि दूल्हा पुलकित महंत उनकी भाभी का भाई है। साल 2013 में उसने प्रपोज किया और तब से लगातार वह उसका दैहिक शोषण करते आ रहा है। अब वह गर्भवती है। बहरहाल पुलिस ने युवती की रिपोर्ट के आधार पर दूल्हा पुलकित महंत के खिलाफ भादवि की धारा 376 के तहत अपराध कायम किया और इसके पहले की दूल्हा नई नवेली दुल्हन के साथ शादी का जश्न मना पाता दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब वह सलाखों के पीछे है।

 
Flowers