इन शिक्षकों के वेतन में नहीं होगी बढ़ोतरी, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया निर्देश, जानिए क्यों लिया ऐसा फैसला

शिक्षकों की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई है! Govt Teacher Salary in Chhattisgarh Teachers Salary will Not Hike

  •  
  • Publish Date - November 17, 2022 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

सुकमा: Govt Teacher Salary in Chhattisgarh जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड कोण्टा के प्राथमिक शाला जगाराम में कार्यरत सहायक शिक्षक चुडामणि मण्डलोई का एक वेतन वृद्धि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा रोकी गई है। शाला मानिटरिंग के दौरान संकुल समन्वयक के द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन अनुसार मण्डलोई 12 नवम्बर से शाला में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे।

Read More: स्व सहायता समूहों के लिए सुनहरा अवसर, सरकारी राशन दुकान संचालन के लिए 30 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

Govt Teacher Salary in Chhattisgarh 14 नवम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा विकास खण्ड छिन्दगढ़ के प्राथमिक शाला देवनाथ पारा, प्राथमिक शाला धुररास तथा पूर्व माध्यमिक शाला धुररास का ऑकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान शाला के प्रार्थना के समय 9.45 को प्राथमिक शाला देवनाथपारा में संतोषी ध्रुव, प्रधान अध्यापक अनुपस्थित थी।

Read More: LPG सिलेंडर के नियमों में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, जनता को ऐसे मिलेगा फायदा, जानकर खुश हो जाएंगे आप

प्राथमिक शाला धुररास में प्रधान अध्यापिका रायमती नाग विलम्ब से शाला पहुंची। पूर्व माध्यमिक शाला में मोतीराम बघेल प्रधान पाठक विलम्ब से पहुंचे एवं अनारवाई राय सहायक शिक्षक अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित तीनों शिक्षकों की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक