Governor Uike watched the film 'Bhulan The Maze' with the Raj Bhavan

​​​​​​​राज्यपाल उइके ने राजभवन परिवार के साथ देखी फिल्म ‘भूलन द मेज‘, निर्देशक और कलाकारों की प्रशंसा की

​​​​​​​राज्यपाल उइके ने राजभवन परिवार के साथ देखी फिल्म ‘भूलन द मेज‘! Governor Uike watched the film 'Bhulan The Maze' with the Raj Bhavan

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: July 29, 2022 10:57 pm IST

रायपुर। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने आज शहर के सिनेमाघर में छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन द मेज’ देखी। राज्यपाल के साथ राजभवन सचिवालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजनों ने भी फिल्म का आनंद लिया। फिल्म देखने के उपरांत राज्यपाल उइके ने कहा कि फिल्म ग्राम्य जीवन की पृष्ठभूमि पर आधारित है। छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा की झलक फिल्म में दिखाई पड़ती है। यह संदेश देने वाली फिल्म है। इस फिल्म में गांव की एकता और वहां की पंचायत व्यवस्था को दिखाया गया है।

Read More: राजधानी में डेंगू मरीजों की संख्या 60 पहुंची, बढ़ते मामलों को देख सक्रिय हुआ स्वास्थ्य विभाग 

सभी को यह फिल्म एक बार अवश्य देखनी चाहिए। फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त है। फिल्म देखने पर स्वतः ही मालूम हो जाएगा कि फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार क्यों मिला है? राज्यपाल ने फिल्म के निर्देशक और कलाकारों की भी प्रशंसा की है। राज्यपाल ने फिल्म की कहानी का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे पास भी सजा माफी के लिए आवेदन आते हैं, जिस पर मैं गंभीरता से अध्ययन करने के उपरांत उसमें उचित निर्णय लेती हूं और मेरा ऐसा मानना है कि किसी भी निर्दोष व्यक्ति को सजा न भुगतना पड़े। उल्लेखनीय है कि फिल्म संजीव बख्शी द्वारा लिखित ‘भूलन कांदा’ नामक उपन्यास पर आधारित है। इस दौरान फिल्म के निर्देशक मनोज वर्मा, संजीव बख्शी सहित फिल्म के सभी कलाकार भी उपस्थित थे।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers