Government vehicle fell from the bridge, two training officers of ITI died on the spot

पुल से नीचे गिरा सरकारी वाहन, ITI के दो प्रशिक्षण अधिकारियों की मौके पर मौत

Government vehicle fell from the bridge, two training officers of ITI died on the spot

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: October 28, 2021 12:08 am IST

धमतरीः जिले में एक सरकारी वाहन पुल से नीचे गिर गया। हादसे में कुरूद ITI में पदस्थ दो प्रशिक्षण अधिकारियों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक कर्मचारी घायल हो गया। हादसा मगरलोड कुरूद मार्ग पर मेघा पुल पर हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

READ MORE : 31 साल की नौकरी में नगर पालिका के अकाउंटेंट ने बना ली करोड़ों की संपत्ति, मात्र 950 रुपए से शुरू की थी नौकरी, EOW ने छापा मारकर किया खुलासा

बताया जा रहा है कि कुरूद ITI के 3 प्रशिक्षण अधिकारी सरकारी वाहन पिकअप से किसी कार्य से मगरलोड गए। वापस लौटते वक्त एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान वाहन पुल के नीचे गिर गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही प्रशिक्षण अधिकारी रतन कुमार बसाक और अभिषेक ठाकुर की मौत हो गई। जबकि संतोष इक्का नाम के एक प्रशिक्षण अधिकारी घायल हो गए। जिन्हें कुरूद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

 
Flowers