रायपुरः CG IAS Transfer बलौदाबाजार में हुई हिंसा के बाद अब बलौदाबाजार जिले के कलेक्टर कुमार लाल चौहान को हटा दिया गया है। अब उनके जगह 2011 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक सोनी को पदस्थ किया गया है। अब दीपक सोनी जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। वहीं जिले के एसपी को भी हटा दिया गया है। सदानंद कुमार की जगह अब विजय अग्रवाल को जिले का एसपी बनाया गया है।
CG IAS Transfer राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कुमार लाल चौहान को अब मंत्रालय में विशेष सचिव बनाया गया है। दीपक सोनी अभी सहकारी संस्थाएं में रजिस्ट्रार के रूप में सेवा दे रहे थे। वहीं बलौदाबाजार एसपी सदानंद कुमार को पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। उनकी जगह सरगुजा में एसपी के रूप में सेवा दे रहे विजय अग्रवाल को अब बलौदाबाजार में पदस्थ किया गया है। 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी योगेश पटेल को अब सरगुजा एसपी के रूप में पदस्थ किया गया है।
बता दें कि जिला मुख्यालय में हुई हिंसा के बाद यह माना जा रहा था कि दोनों अधिकारियों को हटाया जा सकता है। दोनों अधिकारियों को सीएम हाउस भी तलब किया गया था। अब आखिरकार दोनों अधिकारियों हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है।