2 new PG courses approved in CIMS : सिम्स में PG के 2 नए कोर्स को शासन ने दी मंजूरी, PG के 6 अन्य विभागों मे सीटों की वृद्धि के लिए इशेंसियेलिटी सर्टिफिकेट जारी

2 new PG courses approved in CIMS : चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सिम्स बिलासपुर में 6 पीजी पाठ्यक्रमों के लिए सीटों में बढोत्तरी की मंजूरी प्रदान

  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 10:41 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 10:41 PM IST

बिलासपुर : 2 new PG courses approved in CIMS : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सिम्स बिलासपुर में छः पीजी पाठ्यक्रमों के लिए सीटों में बढोत्तरी की मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके साथ ही सिम्स बिलासपुर में दो नए पीजी पाठ्यक्रमों को शुरू करने की भी मंजूरी राज्य शासन ने दी है।

यह भी पढ़ें : CM Vishnu Deo Sai News: मुख्यमंत्री के इस अंदाज ने मोह लिया सबका मन.. मांदर की थाप पर जमकर झूमे सीएम विष्णु देव साय

छात्रों को मिलेगा लाभ

2 new PG courses approved in CIMS : राज्य शासन के द्वारा पीजी के अतिरिक्त सीटों और नए पाठ्यक्रमों को मंजूरी दिए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि, सीटों में वृद्धि से राज्य में एमबीबीएस कर रहे मेडिकल के छात्रों को लाभ मिलेगा। राज्य में ही पीजी पाठ्यक्रम में प्रवेश की संभावना बढ़ने से छात्रों को राज्य में ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। राज्य शासन की तरफ से सिम्स बिलासपुर में एमडी रेडियो डायग्नोस्टिक्स और एमडी रेस्पिरेटरी मेडिसीन के 2 नए पाठ्यक्रमों को शुरू करने की मंजूरी दी गयी है।

यह भी पढ़ें : CG-MP Weather Update : छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में करवट लेगा मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट 

राज्य शासन ने जारी किया इशेंसियेलिटी सर्टिफिकेट

2 new PG courses approved in CIMS : इसके अलावा एमडी पीडियाट्रिक्स में दो सीटों की वृद्धि, एमएस आब्स्टेट्रिक्स व गाइनेकोलाजी में 4 सीटों की वृद्धि, एमडी एनेस्थीसियोलाजी में 5 सीटों की वृद्धि, एमएस ओटोरिनोलेरिंगोलाजी में 2 सीटों की वृद्धि तथा एमडी कम्यूनिटी मेडिसीन में 4 सीटों की वृद्धि के लिए मंजूरी प्रदान की गयी है। राज्य शासन द्वारा इस आशय का इशेंसियेलिटी सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp