रायपुर : Rice Millers Meeting With CG GOVT. : छत्तीसगढ़ में सरकार और राईस मिलर्स के बीच चल रहा गतिरोध अब समाप्त हो गया है और राईस मिलर्स अब धान के उठाव के लिए भी मान गए हैं। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में मंगलवार से धान का उठाव शुरू हो जाएगा। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने यह जानकारी दी है।
Rice Millers Meeting With CG GOVT. : बता दें कि, डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद मिलर्स ने कहा सरकार ने सभी लंबित मांगें मान ली है। सरकार ने उन्हें कहा है कि, प्रशासनिक अड़चन दूर कर लंबित राशि का होगा भुगतान। वास्तविक भाड़ा को लेकर भी जो मांग राईस मिलर्स की थी वो सरकार ने मान ली है।
Rice Millers Meeting With CG GOVT. : इस मामले में मंत्री श्याम बिहारी जायस्वान ने कहा कि, मिलर्स की मांगों पर सरकार ने पहले ही सहमति दे दी है। मिलर्स डीओ कटा रहे हैं, धान का उठाव भी लगातार कर रहे हैं। सरकार किसानों के साथ है, धान खरीदी लगातार जारी रहेगी।
छत्तीसगढ़ म कालि ले होही धान के उठाव || हमर बानी हमर गोठ#Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews | #CGNews
— IBC24 News (@IBC24News) December 16, 2024
Follow us on your favorite platform:
One crore rupees found in cash Durg : कार की…
33 mins ago