National Voters Day 2025। Image Credit: IBC24 File Image
भिलाई : Bhilai Road Accident News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में सड़क हादसों के दो अलग-अलग मामलों में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई है। पहला मामला भिलाई-3 में सर्विस रोड के पास हुआ। यहां, हिट एंड रन का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस हादसे में अनियंत्रित ट्रक ने एक युवती को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब युवती जिम जा रही थी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में हुआ है।
Bhilai Road Accident News: वहीं, दूसरे हादसे में भिलाई के ही कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी हुई है। इन दोनों हादसों ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है और लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया है।