गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। नौतपा शुरू होते ही गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आ गई है। लोगों को बारिश के कारण गर्मी से बड़ी राहत तो मिली है, लेकिन बेमौसम बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
read more: RTI कार्यकर्ता और सरपंच के बीच जमकर मारपीट, थाना पहुंचकर लगाए गंभीर आरोप
नौतपा के पहले दिन से जिले के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई थी और आज भी समूचे जिले में जमकर बारिश हो रही है। दोपहर में हुई कई घंटो की बारिश से पेंड्रारोड स्टेशन में कई यात्री फंसे रहे। लोग ट्रेन से उतरकर घंटो स्टेशन में रुक कर बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान स्टेशन में यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा। स्टेशन के शेड से जगह-जगह पानी गिर रहा था, जिससे लोग काफ़ी परेशान हुए। IBC24 से शरद अग्रवाल की रिपोर्ट