Railway contract company doing such work without permission: पेंड्रा। बिलासपुर कटनी रेल रूट पर रेल लाईन के विस्तार के नाम पर सघन और प्रतिबंधित वनों में खुदाई और कटाई करायी जा रही है। दरअसल, इस रूट पर भनवारटंक रेलवे स्टेशन के आसपास रेल लाईन विस्तार का काम कराया जा रहा है, जिसके लिये रेल लाईन किनारे पेड़ों को तो काट ही दिया जा रहा है पहाड़ भी नष्ट किये जा रहे हैं।
आसपास के घने और प्रतिबंधित जंगलों में भी रेलवे की ठेका कंपनी के कार्य में लगे लोगों के द्वारा जमकर कटाई और उत्खनन किया जा रहा है, जबकि यहां बिना केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति के पेड़ काटे नहीं जा सकते, पर दूरदराज और घना जंगल होने के कारण ठेका कंपनी तमाम नियम कायदों को ताक पर रख दी है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
जंगलों से बेतहाशा लकड़ी कटाई करके शहर और आसपास की मिलों में खपाया जा रहा है, जिस पर भी वन विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में अधिकारियों पर सांठगांठ से कटाई और उत्खनन के आरोप विपक्षी नेताओं की ओर से लगाये जा रहे हैं। IBC24 से शरद अग्रवाल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#SarkarOnIBC24 : Sunny Leone के नाम से जारी हो रही…
10 hours ago