शरद अग्रवाल, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में आज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मरवाही विधानसभा में सर्वदलीय संघर्ष समिति के द्वारा मरवाही विधानसभा बंद का आह्वान किया गया है। तीन प्रमुख मांगों को लेकर मरवाही के सर्वदलीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में आज सम्पूर्ण मरवाही विधानसभा बंद का आह्वान किया गया है।
दरअसल, सर्वदलीय संघर्ष समिति का कहना है कि शासन प्रशासन के द्वारा मरवाही के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए मरवाही में खुलने वाले कार्यालयों को गौरेला में खोला जा रहा है, जिसके कारण मरवाही के विकास में अवरोध हो रहा है। सर्वदलीय संघर्ष समिति की तीन प्रमुख मांगो में गुरुकुल परिसर जो सालों से शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए संरक्षित है। वहां निर्माण के नाम पर पेड़ों की कटाई न हो और पर्यावरण का बचाव हो। मरवाही के नाम से गौरेला में बने विभागों को मरवाही में खोला जाए। जिला का सम्पूर्ण विकास हो। इसलिए कलेक्टर कार्यालय और कंपोजिट भवन को जिले के मध्य में बनाया जाए।
ज्ञात हो कि प्रशासन के द्वारा कंपोजिट बिल्डिंग गुरुकुल परिसर में बनाए जाने का काम शुरू कराया गया है, जिसको लेकर मरवाही विधानसभा के जनप्रतिनिधियों और आमजनों में भारी नाराजगी और विरोध देखा जा रहा है। इन सभी मांगो को लेकर संघर्ष समिति के सदस्य गांव-गांव घूमकर बन्द के समर्थन में लोगों से अपील की गई है। जिसका असर सम्पूर्ण मरवाही विधानसभा में देखने को मिल रहा है। मरवाही विधानसभा में लगने वाले बड़े साप्ताहिक बाजारों मरवाही और दानीकुंडी साप्ताहिक बाजार सहित मरवाही विधानसभा के सभी गांवों के लोगों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखकर बंद को समर्थन दिया हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
CG ABVP Amit Baghel News: डॉ अमित बघेल बने छत्तीसगढ़…
11 hours ago