This fashion of public representatives came in the discussion: पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में तीन साल पहले बने जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में नेताओं में कार की नंबर प्लेट के साथ अपनी पोस्ट लिखवाने का चलन तेजी से बढ़ गया है, वहीं दूसरी ओर मेन रोड में फर्राटे से गाड़ियां दौड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद हैं।
जिला बनने के बाद यहां राजनैतिक पार्टियों के नेताओं के अलावा निर्वाचित और मनोनीत जनप्रतिनिधियों में फैशन सा चल रहा है, जिसमें लोगों ने नंबर प्लेट के साथ ही अपनी पोस्ट को भी नंबर से बड़े अक्षर में लिखवा रखा है। इसके पीछे कहीं न कहीं पुलिस की चालानी कार्रवाई से बचने के साथ ही अपना रूतबा भी दिखलाना है, वहीं जिले की सड़कों में कई ऐसे वाहन भी दौड़ रहे है, जिनमें नंबर की जगह सिर्फ पार्टी या संगठन में पद लिखा हुआ है।
This fashion of public representatives came in the discussion: नेताओं के साथ ही साथ जिले के अधिकारियों के वाहनों में भी ऐसे ही उनकी पोस्ट लिखी दिखाई देती है। इसके अलावा जिले में मेन रोड में फर्राटे से बाइक पर मस्ती करते हुए लोग आते-जाते हैं। पुलिस ने पिछले दिनों कुछ कार्रवाई कर चालान भी किया पर बाइक चालकों की जानबूझकर यह लापरवाही का सिलसिला थम नहीं रहा है। IBC24 से शरद अग्रवाल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
#SarkarOnIBC24 : Sunny Leone के नाम से जारी हो रही…
10 hours ago