पेंड्रा । छत्तीसगढ़ में बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीते कुछ दिनों से राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है। बेमौसम हो रही बारिश से किसान काफी ज्यादा परेशान है। आम जन जीवन काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में भी बेमौसम बारिश हुई। जिसके कारण सड़क में दरार आ गई। बारिश की वजह से पुलिया का कुछ हिस्सा धंस गया। वहीं इसी साल बनी सड़क में भी दरार आ गई।
यह भी पढ़े : Weather Update: राजधानी समेत इन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश के संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राज्य के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बीते चार दिनों से हुई ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों को नुकसान हुआ है। खेतों में फसलें गिर गई हैं। बेमौसम हुई बरसात से खेतों में लहलहाती खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। गेहूं और सब्जी की खेती करने वाले किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
यह भी पढ़े : निजी डेंटल कॉलेज के डॉक्टरों के लिए नियम तय, अब एक साल तक अनिवार्य रूप से देनी होगी सेवा
Follow us on your favorite platform: