Demand for setting up of district headquarters in Pendra Gorela intensifies

Pendra News: गौरेला में जिला मुख्यालय बनाए जाने की मांग तेज, व्यापार संघ एवं जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Pendra News: गौरेला में जिला मुख्यालय बनाए जाने की मांग तेज, व्यापार संघ एवं जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन Demand for setting up of district headquarters in Pendra Gorela intensifies

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2023 / 07:51 AM IST
,
Published Date: July 19, 2023 7:48 am IST

पेंड्रा: Demand for setting up of district headquarters in Pendra Gorela intensifies मरवाही के कोदवाही में जिला मुख्यालय बनाए जाने की मांग तेज हो गई है। मरवाही के जनप्रतिनिधिओं और व्यापार संघ ने गुरुकुल में बनाए जाने वाले जिला मुख्यालय का विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा है साथ ही मरवाही के मध्य क्षेत्र कोदवाही में जिला बनाए जाने की मांग की है।

Read More: Jabalpur News: पुल पार करते समय ट्रेक्टर ट्राली समेत दो युवक नदी में बहे, SDRF की टीम ने 5 किलोमीटर दूर से बरामद किया शव

Demand for setting up of district headquarters in Pendra Gorela intensifies दरअसल व्यापार संघ मरवाही के द्वारा सर्वदलीय बैठक का आयोजन मंगल भवन मरवाही में किया गया, जिसमें सभी पार्टी के पदाधिकारी एवं व्यापार संघ मरवाही के सदस्यों की उपस्थिति रही। इस बैठक में गुरुकुल गौरेला में जिला मुख्यालय बनाए जाने का सभी ने विरोध किया साथ ही पेंड्रा और मरवाही के मध्य ग्राम कोदवाही में जिला बनाए जाने की सहमति दी गई, जिससे क्षेत्रवासियों को समान दूरी पर यह जिला मुख्यालय का लाभ मिले जिसको लेकर मरवाही के व्यापार संघ एवं जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मध्य ग्राम कोदवाही में जिला मुख्यालय बनाए जाने की मांग की है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें 

 

 

 

 
Flowers