Reported By: Sharad Agrawal
,Pendra News
पेंड्रा। Pendra News: इन दिनों के ठंड का का प्रकोप प्रदेश के हर हिस्से में दिखने लगा है। जिस वजह से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। ठंड और घने कोहरे की वजह से लोगों के दिन की शुरूआत सुबह 9 से हो रही है। वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में इन दिनों घना कोहरा छाया हुआ है। पूरा इलाका कोहरे की चादर में ढका है और कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से लोगों को गाड़ी चलाने में काफी दिक्कत हो रही है। वहीं सड़कों पर काफी कम लोग दिख रहे हैं। कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थम गई है। यहां की विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो गई, जबकि बारिश और घने कोहरे के कारण अब इलाके में ठिठुरन भी बढ़ने लगी है।
Pendra News: इसके साथ ही तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है तो वहीं ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े के साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं। घने कोहरे के कारण ट्रेनों के रफ्तार पर भी असर देखा जा रहा है।कई ट्रेने विलंब से चल रही है। मौसम विभाग के अनुसार मौसम खुलने के बाद तापमान में और भी गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है।
Raipur News : रायपुर SSP ने लगाई 50 से ज्यादा…
8 hours ago