Announcement to upgrade Gram Panchayat to Nagar Panchayat stuck

Pendra news: ग्राम पंचायत को नगर पंचायत में अपग्रेड करने की घोषणा अटकी, विस अध्यक्ष ने बताई ये वजह 

ग्राम पंचायत को नगर पंचायत में अपग्रेड करने की घोषणा अटकी Announcement to upgrade Gram Panchayat to Nagar Panchayat stuck

Edited By :  
Modified Date: May 6, 2023 / 05:07 PM IST
,
Published Date: May 6, 2023 5:07 pm IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही ग्राम पंचायत को नगर पंचायत में अपग्रेड करने की घोषणा अब भी अटकी हुई है और यह घोषणा सिर्फ चुनावी घोषणा बन के रह गई है। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बिना ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के मरवाही को नगर पंचायत में अपग्रेड होने की प्रक्रिया पूरी नहीं होने की बात कहीं है।

Read more: गांव में फिर एक बार फैली दहशत ! सात गांवों में विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानिए वजह 

दरअसल, मरवाही उपचुनाव के दौरान साल 2020 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गौरेला और पेंड्रा दोनों नगर पंचायतों को नगर पालिका में अपग्रेड करने की घोषणा के साथ ही मरवाही विधानसभा के मरवाही ग्राम पंचायत को आसपास के गांवों को सम्मलित कर नगर पंचायत में अपग्रेड करने की घोषणा की थी, जिसमें लोहारी मरवाही और कुम्हारी गांवों को शामिल किया जाना था। राज्यपाल के पांचवी अनुसूची के हवाले से नगर पंचायत में अपग्रेड करने पर आपत्ति होने पर अब तक नहीं बनाया जा सका।

Read more: पूर्व सरपंच के परिवार पर बदमाशों ने भांजी लाठियां, पत्थर भी बरसाए, इस बात को लेकर हुआ विवाद 

इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब तक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा आयोजित कर प्रस्ताव पारित नहीं किया जाता और ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनाने के लिये स्वीकृति प्रदान नहीं की जाती है, तब तक कोई कार्यवाही नहीं होगी। इसके पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राजभवन में मामला अटके होने की बात कही थी और जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात कर नगर पालिकाओं के रूप में दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया था। अब ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों के बीच वादाखिलाफी का सामना भी राजनीतिक पार्टी को पड़ सकता है। IBC24 से शरद अग्रवाल की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें