Amarkantak News: अमरकंटक में उमड़ा आस्था का सैलाब.. संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में डुबकी | Amarkantak Latest News

Amarkantak News: अमरकंटक में उमड़ा आस्था का सैलाब.. संक्रांति पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में डुबकी

Edited By :   |  

Reported By: Sharad Agrawal

Modified Date: January 15, 2024 / 11:28 AM IST
,
Published Date: January 15, 2024 11:20 am IST

जीपीएम: धर्म, पर्यटन, आस्था और पुण्य सलिला नर्मदा नदी की उदगम की नगरी अमरकंटक में आज मकर संक्रान्ति के अवसर पर पचीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने नर्मदा उद्गम कुंड में आस्था की डुबकी लगायी और मोक्ष की कामना किया। यहां ठंड पर लोगों की आस्था भारी दिखी। जहां मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न प्रांतों से आये लोगों ने आज कड़ाके की ठंड के बावजूद अमरकंटक में ब्रम्हमुहूर्त से लेकर सूर्याेदय तक सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी और भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित किया। इस तरह सूर्य के दक्षिणायन से उत्तरायन होने का पर्व मकर संक्रान्ति का पर्व मनाया गया। लोगों ने यहां तिल और दीप दान तक किया।

Ram Mandir Latest Images: राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की अधोनिर्मित श्री राम मंदिर की अद्भुत तस्वीरें.. क्या आपने देखा? यहां करें Click

श्रद्धालुओं के अमरकंटक पहुंचने और नर्मदा स्नान का सिलसिला लगातार जारी रहा। नर्मदा उदगम में मकर संक्रान्ति के अवसर पर हर साल हजारों श्रद्धालु पहुंचते है आज यहां मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ ही उड़ीसा और बंगाल और उत्तरप्रदेश से श्रद्धालु पहुंचे थे। वहीं सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी और सुरक्षा के मददेनजर प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये गए थे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे

 
Flowers