Accused arrested in the case of fighting and stabbing between baratis

Marwahi News: शादी समारोह में बारातियों को ऐसा काम करने से मना करना महिला को पड़ा भारी, हुआ कुछ ऐसा कि.. 

शादी समारोह में बारातियों को ऐसा काम करने से मना करना महिला को पड़ा भारी The woman had to forbid the baraatis from doing such work

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2023 / 11:50 AM IST
,
Published Date: May 14, 2023 11:49 am IST

Accused arrested in the case of fighting and stabbing between baratis: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही के कटरा में शादी में बारातियों के बीच हुई मारपीट एवं चाकूबाजी के मामले में 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को मरवाही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है, जहां कटरा में 10 मई को शादी कार्यक्रम पाव परिवार में था।

read more: छात्राओं को कमरे में बुलाकर प्राचार्य करता था अश्लील हरकतें, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

इसी दौरान गांव की महिला अपने बेटे, भाई और बहू के साथ शादीघर से लल्लू पाव के यहां जा रही थी। इसी दौरान बारात में आये कुछ लड़के गालीगलौज करते हुए जा रहे थे। ऐसा करने से महिला ने जब मना किया तो वे लड़के महिला से उलझ गए और गालीगलौज कर मारपीट करने लगे। वीरेन्द्र पाव ने जब उनका विरोध किया तो आरोपी ने अपने जेब में रखे चाकू को निकाल कर उसके पेट में कई बार वार किया दिया, जिससे वीरेन्द्र घायल होकर गिर गया।

read more:  दो पक्षों में खूनी संघर्ष, इस बात को लेकर लाठी और कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला 

मामले में मरवाही पुलिस की टीम के मौंके पर पहुंची। आरोपियों के जंगल में छिपे होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से सर्च कर आरोपितों को पकड़ा लिया। साथ ही नाबालिगों से चाकू भी जपत किया गया। बता दे तकि मामले में पुलिस ने दो नाबालिग सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। IBC24 शरद अग्रवाल की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers