रायपुरः Garib Kalyan Anna Yojana विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद छत्तीसगढ़ में विकास की बयार चल पड़ी है। उनके नेतृत्व में राज्य सरकार लगातार योजना बनाकर लोगों के आर्थिक और समाजिक के प्रयास कर रही है। वहीं केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का प्रदेश में सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। एक ओर जहां प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त जारी कर छत्तीसगढ़िया लोगों के पक्के आवास के सपने को साकार किया है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा योजना के जरिए किसानों को आर्थिक रूप से संपन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना केंद्र की मोदी सरकार चला रही है, जिसका प्रदेश में सफल संपादन हो रहा है।
Garib Kalyan Anna Yojana प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत, ज़रूरतमंद परिवारों को मुफ़्त में अनाज दिया जाता है। यह योजना कोविड-19 महामारी के दौरान भारत सरकार ने 26 मार्च, 2020 को शुरू की थी। इस योजना के तहत, केंद्र सरकार हर महीने गरीबों को 5 किलो मुफ़्त अनाज देती है। यह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत दी जाने वाली सब्सिडी वाले राशन से अलग है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के लगभग 48 लाख परिवारों को हर माह लगभग 22।50 लाख क्विंटल चावल का वितरण किया जा रहा है। वर्ष 2028 तक इस योजना का लाभ गरीब परिवारों को दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं। केंद्र सरकारी की इस योजना के तहत ऐसे परिवार जिनके परिवार का मुखिया विधवा या फिर गंभीर रुप से बीमार होता है। ऐसे परिवार को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ ही भूमिहीन कृषि मजदूर, सीमांत किसान, ग्रामीण कारीगर/शिल्पकार जैसे कुम्हार, चर्मकार, बुनकर, लोहार, बढ़ई, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले तथा अनौपचारिक क्षेत्र में दैनिक आधार पर आजीविका कमाने वाले व्यक्ति जैसे कुली, रिक्शा चालक, हाथ गाड़ी चालक, फल और फूल विक्रेता, सपेरा, कूड़ा बीनने वाले, मोची, निराश्रित लोगों को भी फ्री राशन दिया जा रहा है।
Read More : Gujrati Bhabhi Hot Sexy Video: गुजराती भाभी ने शेयर किया बेडरूम वीडियो, पति के साथ रोमांस करते बनाया वीडियो
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए। कोई भी राशन कार्ड धारक राशन डीलर की दुकान पर जा सकता है। वहां राशन कार्ड दिखाकर पोस मशीन पर फिंगरप्रिंट के जरिए अपनी पहचान सत्यापित कर फ्री राशन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड और राशन कार्ड दोनों जरूरी है।