गरियाबंद। जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेलन से गला दबाकर शिक्षक पति की उसकी पत्नी ने हत्या कर दी। पति की मौत और पत्नी के गिरफ्तार होने के बाद अब दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं। इस घटना के पीछे शराब वजह बनी, जिसके चलते पत्नी ने पति को जान से मार दिया।
बताया जा हा है कि पति की अत्यधिक शराब पीने की आदत से पत्नी परेशान थी। पति रोज शाम को शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था, जिसके चलते उसने बच्चों को भी अपने दादा-दादी के यहां भेज दिया था। बीते कल शिक्षक पति अत्यधिक शराब सेवन कर स्कूल गया और वहीं सो गया, तभी पत्नी और कुछ पड़ोसी उसे उठाकर घर लाए। रात को होश आने के बाद पति फिर पत्नी से विवाद करने लगा। इससे नाराज पत्नी ने बेलन से पहले तो पति की पिटाई की इसके बाद बेलन से ही गला दबाकर हत्या कर दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है देवभोग पुलिस ने हत्या करने वाली पत्नी को गिरफ्तार कर लिया हैं मगर बड़ा सवाल यह कि शराब और कितने परिवारों को उजाड़ने का कारण बनेगी पिता की मौत और मां के जेल जाने के बाद अब दोनो बच्चे अनाथ हो गए हैं। IBC24 से फारूक मेमन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: