Wife killed husband by strangling him with rolling pin

Gariaband news: पति की इन हरकतों से परेशना थी पत्नी, तंग आकर उठाया बेलन और दबा दिया गला, हैरान कर देगी वजह

पति की इन हरकतो से परेशना थी पत्नी, तंग आकर उठाया बेलन और दबा दिया गला Wife killed husband by strangling him with rolling pin

Edited By :  
Modified Date: April 4, 2023 / 04:09 PM IST
,
Published Date: April 4, 2023 4:09 pm IST

गरियाबंद। जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेलन से गला दबाकर शिक्षक पति की उसकी पत्नी ने हत्या कर दी। पति की मौत और पत्नी के गिरफ्तार होने के बाद अब दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं। इस घटना के पीछे शराब वजह बनी, जिसके चलते पत्नी ने पति को जान से मार दिया।

Read more: पत्नी की बेवफाई का खौफनाक बदला, बौखलाए पति ने प्रेमी के साथ किया ऐसा सलूक.. 

बताया जा हा है कि पति की अत्यधिक शराब पीने की आदत से पत्नी परेशान थी। पति रोज शाम को शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था, जिसके चलते उसने बच्चों को भी अपने दादा-दादी के यहां भेज दिया था। बीते कल शिक्षक पति अत्यधिक शराब सेवन कर स्कूल गया और वहीं सो गया, तभी पत्नी और कुछ पड़ोसी उसे उठाकर घर लाए। रात को होश आने के बाद पति फिर पत्नी से विवाद करने लगा। इससे नाराज पत्नी ने बेलन से पहले तो पति की पिटाई की इसके बाद बेलन से ही गला दबाकर हत्या कर दी।

Read more: जंगल में रोका भाई-बहन का रास्ता, मारपीट कर किया बेहोश, फिर मिटाई हवस की प्यास 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई है देवभोग पुलिस ने हत्या करने वाली पत्नी को गिरफ्तार कर लिया हैं मगर बड़ा सवाल यह कि शराब और कितने परिवारों को उजाड़ने का कारण बनेगी पिता की मौत और मां के जेल जाने के बाद अब दोनो बच्चे अनाथ हो गए हैं। IBC24 से फारूक मेमन की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers