Smuggling of 54 pieces of diamonds in CG’s Gariaband
गरियाबंद। पुलिस को एक बार फिर हीरा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। 4 लाख रूपय के 54 नग हीरे के साथ दो हीरा तस्करों को स्पेशल टीम और मैनपुर पुलिस ने दबनई नाले के पास नेशनल हाईवे पर पकड़ा। दरअसल, एसपी अमित तुकाराम कांबले को मुखबिर ने फोन पर सूचना दी थी कि दो व्यक्ति हीरा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।
तस्करों की सूचना मिलते ही तत्काल मैनपुर पुलिस तथा स्पेशल टीम के सदस्यों को उन्हें पकड़ने भेजा अलग-अलग दिशा से घेराबंदी करते हुए दोनों टीमों ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कागज की पुड़िया में कुल 54 नग हीरे बरामद हुए। जप्त हीरे की कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है।
कागज की पुड़िया में छुपाकर पकड़े गए युवक में एक युवक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है और दूसरा धवलपुर का रहने वाला। घटना के बाद जिले के एसपी ने हीरा खदान क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी है। IBC24 से फ़ारूक़ मेमन की रिपोर्ट
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
7 hours ago