Parents forced to keep their own son tied with a rope

Rajim news: अपने ही बेटे को रस्सी से बांधकर रखने को मजबूर मां-बाप, दिल दहला देगी वजह

अपने ही बेटे को रस्सी से बांधकर रखने को मजबूर मां-बाप, दिल दहला देगी वजह Parents forced to keep their own son tied with a rope

Edited By :  
Modified Date: May 9, 2023 / 01:15 PM IST
,
Published Date: May 9, 2023 1:14 pm IST

राजिम। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम लोहरसी में 12 साल के शीतल साहू की हालत दिल दहला देने वाली है। बेबस पिता शत्रुहन साहू अपने 20 वर्षीय जिगर के टुकड़े को 12 सालों से रस्सी से बांध कर रखे हुए हैं। शीतल बचपन से ही कमजोर है। समय पर इलाज नहीं मिला तो बढ़ते उम्र के साथ उसका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया है,  जिसके चलते बार-बार घर से भाग जाना, नदी-तलाब व चलते गाड़ी के सामने कूद जाने के डर से शीतल को रस्सी से बांध कर रखा गया है।

Read more: नशेड़ियों ने तिलक समारोह में मचाया उत्पात, बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस तो कर दिया ये कांड 

परिवार की माली हालत की बात की जाये तो वह भी नाजुक है। बेबस माता पिता के सामने रोज कुँवा खोदना और रोज पानी पीने जैसी हालत है। फिर भी विडम्बना है कि शीतल का 80 प्रतिशत दिव्यांग होने के बावजूद न तो उसे पेंशन मिल रहा है, न आधार कार्ड बना है और न ही राशन कार्ड में उसका नाम है। योजनाओं से वंचित आर्थिक रूप से कमजोर परिवार शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा है।

Read more: सोशल मीडिया पर शेयर करते थे नाबालिग का न्यूड वीडियो, चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में आरोपी गिरफ्तार 

जनपद सीईओ अजय पटेल ने मामले को संज्ञान में लेकर मदद करने की बात कही है। अब देखना यह होगा कि कब सरकारी अधिकारी और कर्मचारी अपने ऐसी लगे हुवे कमरे से बाहर निकलकर शासन के द्वारा जारी ऐसे दिव्यांग लोगो के लिये बनायी गयी योजनाओं का लाभ कागजो से निकालकर प्रत्यक्ष रूप में उन्हें दिलाते है और उनकी मदद करते है। IBC24 नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers