Reported By: Neeraj Kumar Sharma
, Modified Date: August 13, 2024 / 11:52 AM IST, Published Date : August 13, 2024/11:50 am ISTराजिम: Fire 5 Employment Assistance स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन से पहले जहां एक ओर सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की आस लगाए बैठे हैं तो दूसरी ओर संविदा कर्मचारी भी नियमितीकरण की उम्मीद में हैं। लेकिन इस बीच राजिम में रोजगार सहायकों को बड़ा झटका लगा है। यहां पांच रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त किए जाने का आदेश जारी किया गया है।
Fire 5 Employment Assistance मिली जानकारी के अनुसार मामला फिंगेश्वर जनपद पंचायत क्षेत्र का है, जहां महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत गांवों में रोजगार सहायकों की नियुक्ति की गई है। लेकिन रोजगार सहायकों की ओर से लगातार काम में लापरवाही बरती जा रही थी। मामला सामने आने के बाद जनपद सीईओं ने संज्ञान लेते हुए पांच रोजगार सहायकों को बर्खास्त करने का आदेश किया है।
जारी आदेश के अनुसार फिंगेश्वर जनपद के ग्राम पंचायत कोपरा की रोजगार सहायक सीता साहू, कुम्ही के दुधनाथ ढ़ीढ़ी, परसदाजोशी की ज्योति ध्रुव, रक्शा के राजेन्द्र कुमार ध्रुव और तरीघाट के हेमदा राम आण्डे की सेवा अवधि समाप्त कर दी गई है।
CM Vishnu Deo Sai: सीएम साय ने सपत्नीक देखा फिल्म…
11 hours ago