Teacher making tea from children in school

Rajim News: बच्चों के हाथों में कलम की जगह थमा दी केतली.. चाय की चुस्कियों के साथ आनंद ले रहे शिक्षक

बच्चों के हाथों में कलम की जगह थमा दी केतली.. चाय की चुस्कियों के साथ आनंद ले रहे शिक्षक Teacher making tea from children in school

Edited By :   Modified Date:  April 3, 2023 / 06:46 PM IST, Published Date : April 3, 2023/6:43 pm IST

राजिम। गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल देखने को मिला है। फिंगेश्वर ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सहसपुर एक ऐसा स्कूल है, जहां के शिक्षक बच्चों से चाय बनवाते है और चाय की चुस्कियां लेते हैं। बच्चों के हाथ मे कलम और किताब होना चाहिए, लेकिन वहां के शिक्षक बच्चों से इलेक्ट्रॉनिक इंडक्शन चूल्हा मशीन से चाय बनवाते है।

Read more:  शादी से लौट रही नाबालिग का रास्ता रोका, फिर बारी-बारी से मिटाई हवस की प्यास 

ब्लेक बोर्ड के सामने टेबल के ऊपर रखे ख़ुर्शी पर इंडेक्सन चूल्हा और उसके ऊपर जग रख कर चाय बनाया जा रहा है। छात्रों ने बताया कि स्कूल के सर और मैडम रोज इसी तरह चाय बनवाते है और चाय की चुस्कियां लेते है। बच्चों का कहना है कि उन्हें डर लगता है कि कही गर्म चाय उनके ऊपर गिर ना जाये। आपको बता दे कि यहां पढ़ाई के वक्त बच्चे खेल रहे  थो। मैडम और सर टहल रहे थे तो प्रधान पाठक अपने निजी कार्य से स्कूल से बाहर गये थे, जिसकी जानकारी स्टाफ को भी नही थी।

Read more: राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों का हाल बेहाल..! आजादी के 75 साल बाद भी नहीं मिल पाई ऐसी सुविधाएं 

कक्षा 7 वीं की छात्रा कक्षा 8 वीं में आ कर चाय बना रही थी। मीडिया को कवरेज़ करते देख घबराये शिक्षक एवं मैडम कक्षा में पहुंचे और आनन-फानन में सब हटवा दिया। मामले को लेकर विकासखण्ड शिक्षाधिकारी ने कहा कि जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी, तो वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधितों को तत्काल नोटिस जारी करने की बात कही है। IBC24 से नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें