Friend murder for 200 rupess

200 रुपए के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट, 7 दोस्तों ने मिलकर ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Friend murder for 200 rupess 200 रुपए मांगने पर दोस्त की हत्या, 7 साथियों के साथ मिलकर की हत्या, पहले गला काटा फिर पेट में 8 बार मारा चाकू

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2023 / 04:12 PM IST
,
Published Date: January 10, 2023 4:12 pm IST

Friend murder for 200 rupess: गरियाबंद। दुनिया में सबसे खूबसूरत रिश्ता दोस्ती का होता है। दोस्ती को लेकर बड़ी-बड़ी मिसाले भी दी जाती है। लोग दोस्ती के लिए जान लेने और देने के लिए भी तैयार रहते है। लेकिन गरियाबंद से दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं दोस्त की हत्या कर उसकी लाश भी छुपा दी।

Friend murder for 200 rupess: मामला देवभोग थाना के उरमाल का बताया जा रहा है। यहां 200 बाइक की सर्विसिंग कराने के एवज में एक दोस्तों ने अपने ही दोस्त से 200 रुपए की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर 7 साथियों ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी। दोस्तों ने पहले तो गला काटा इसके बाद पेट में 8 बार चाकू से हमला भी किया। बता दें कि आरोपियों ने ऑनलाइन चाकू मांगवाकर उसी चाकू से गोदकर दोस्त की हत्या कर दी।

Friend murder for 200 rupess: हत्या करने के बाद सभी साथियों ने सबूत को मिटाने के लिए लाश को खंडहर में दफना दिया। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी साथियों को ढ़ूढ़ कर गिरफ्तार किया है। कफिलहाल पुलिस ने आरोपी 7 से में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 1 आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने फरार आरोपी का तलाश शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने खंडहर में कब्र खोदकर लाश को निकालकर पोस्टमॉर्टम कराया गया। घटना 6 जनवरी की बताई जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers