Farmers warned of fierce agitation: राजिम। गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के ग्राम करपीदादर में सिंचाई विभाग के द्वारा बनाया गया डायवर्सन जर्जर होते जा रहा है। किसान कई बार प्रशासन से गुहार लगा कर थक चुके थे, लेकिन कोई भी उनकी सुध नहीं ले रहा।
किसानों ने करीब डेढ़ लाख रुपये अपने जेब से इकठ्ठा कर जैसे-तैसे टूटा हुआ डायवर्सन को रिपेयरिंग किया, लेकिन अब डायवर्सन के ऊपर लगे हुवे बांध बहुत ही ज्यादा जर्जर होते जा रहा है, ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गयी है। किसानों ने बताया की अभी इस बांध से महज 10 से 15 एकड़ खेत मे सिंचाई हो रहा है। यदि बांध में सुधार हो जाये तो 150 से 200 एकड़ खेत सिंचित होगा।
Farmers warned of fierce agitation: दुर्भाग्य की बात यह है कि बार-बार सूचना देने के बाद भी कोई इसकी सुध नहीं ले रहा है। किसानों ने आगे कहा कि यदि अब भी सुधार नहीं किया गया तो आगे सड़क की लड़ाई लड़ते हुवे उग्र आंदोलन किया जायेगा। फिंगेश्वर जल संसधान विभाग के एसडीओ ने जल्द ही बांध की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया है। IBC24 से नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट