Accused who threatened to kill woman by showing knife arrested

Rajim news: सरेआम महिला को चाकू दिखाकर शख्स ने किया ऐसा काम, दी जान से मारने की धमकी, फिर..

सरेआम महिला को चाकू दिखाकर शख्स ने किया ऐसा काम, दी जान से मारने की धमकी The man did such a thing by showing a knife to the woman in public

Edited By :  
Modified Date: May 2, 2023 / 03:58 PM IST
,
Published Date: May 2, 2023 3:55 pm IST

Accused who threatened to kill woman by showing knife arrested: राजिम। नवापारा पुलिस ने महिला को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राजिम से रायपुर जाने के लिए बस में बैठी महिला को चाकू दिखाकर धमकी दे रहा था, जिसकी शिकायत महिला ने नवापारा थाने में की।

READ MORE:  एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, ईएमटी और 108 के चालक ने सूझबूझ से कराया सुरक्षित प्रसव 

नवापारा पुलिस के अनुसार पीड़िता ने थाने में आकर एक लिखित शिकायत दी कि पीड़िता राजिम से रायपुर जाने के लिए बस में बैठी थी कि नयापारा बस स्टैंड के पास बस पहुंचने पर आरोपी बस में चढ़ा और पीड़िता के बगल की सीट में जाकर बैठ गया। पुरानी बात को लेकर पीड़िता का हाथ पकड़कर बस से नीचे उतरने के लिए बोलने लगा और अपने पास रखें चाकू को दिखाकर डरा रहा था।

READ MORE:  एक बार फिर गांव में फैली दहशत, 21 गांवों में विभाग ने जारी किया अलर्ट  

Accused who threatened to kill woman by showing knife arrested: आरोपी पुराने प्रकरण को वापस ले लो कहकर महिला को जान से मारने की धमकी देने लगा। इस मामले के बाद पीड़िता के लिखित शिकायत पर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, व आरोपी श्याम कुमार उर्फ श्यामू साहू का पता तलाश उसके निवास शीतला पारा से गिरफ्तार किया गया। IBC24 नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें