5 hunters of wild animals including tiger arrested for showing bravery

Gariaband news: सेल्फी ने खोला राज.. बहादुरी दिखाने के चक्कर में चढ़े पुलिस के हत्थे, जानिए क्या है माजरा

सेल्फी ने खोला राज.. बहादुरी दिखाने के चक्कर में चढ़े पुलिस के हत्थे 5 hunters of wild animals including tiger arrested for showing bravery

Edited By :  
Modified Date: June 7, 2023 / 04:53 PM IST
,
Published Date: June 7, 2023 4:52 pm IST

5 hunters of wild animals including tiger arrested for showing bravery

गरियाबंद। वन्यजीवों को मारकर बहादुरी के साथ मोबाइल से सेल्फी लेने के चलते बाघ के शिकारी पकड़े गए। दरअसल यह सेल्फी की फोटो कुछ लोगों तक पहुंची और इसकी शिकायत उड़ीसा से निकलकर उदंती सीतानाडी टाइगर प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ पहुंची और इस सूचना ने उदंत उदंती सीतानाडी टाइगर प्रोजेक्ट के अफसरों को एक बड़ी कामयाबी दे दी।

Read More: बर्थडे मनाकर लौट रहे युवक से बदमाशों ने की ऐसी डिमांड, मना करने पर कर दिया ये कांड 

उदंती सीतानादी टाइगर प्रोजेक्ट के अधिकारियों को बाघ के शिकार की सूचना मिलने पर एंटी पोचिंग टीम ने उड़ीसा खरियार रोड के वन अमला के साथ मिल छत्तीसगढ़ उड़ीसा सीमा से लगे उडिसा के ग्राम खुटा पानी में बदन मांझी के घर पर छापेमारी की। जहां से बाघ खाल के कई टुकड़ों व अन्य अवशेष के साथ 4 नग जिंदा मयूर के बच्चे एवं बदन सिंह मांझी के बताए अनुसार अन्य शिकारियों के घर से तेंदुए के नाखुन, मांस और पंजे से साथ भालु का गुप्तांग, पंजा, साही मुर्गी का अतड़ी, मोर पंख, कोटरी का मांस, भरमार बंदुक तीर कमान, जाली, व अन्य सामान जप्त चार आरोपियों को खरियार रोड उड़ीसा वन विभाग को सुपर्द किया गया ।

Read More: आकाशीय बिजली का कहर, बुरी तरह झुलसा बुजुर्ग, गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती 

मुखबिर की सूचना पर उदंती सीतानाडी टाइगर प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़-उड़ीसा बॉर्डर से लगे ग्राम खुडूपानी के बदन मांझी के द्वारा एक बाघ का शिकार किया गया हैं और उसके खाल को अपने घर पर रखा गया है। एन्टी पोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद एवं वन परिक्षेत्र खरियार उड़ीसा के स्टॉफ के द्वारा संयुक्त रुप से सर्च वारंट जारी कर बदन मांझी के घर का तलाशी लिया गया। उनके घर से बाघ का खाल का टुकड़ा और 04 नग जिंदा मयुर का बच्चा एवं वृहद मात्रा मे तार, फंदा, तीर कमान एवं अन्य शिकार करने की सामाग्री बरामद कर जब्त किया गया।

Read More: साहब मैं जिंदा हूं.. अपने जिंदा होने के सबूत लेकर सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर हुआ किसान 

बदन सिंग को पूछताछ के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय खरियार (उड़ीसा) ले जाया गया। पूछताछ के दौरान बदन सिंग के अनुसार चार अन्य आरोपियों के घरों की तलाशी ली गई जिसमें तेंदुआ नाखुन, तेंदुआ मांस खुला (सूखा) तेंदुआ का पंजा, भालु का गुप्तांग, भालु का पंजा, साही मुर्गी का अतड़ी, मोर पंख, कोटरी मांस खुला (सूखा), भरमार बंदुक तीर कमान, जाली, सभी सामाग्री को जप्त किया गया जिन्हें खरियार उडिसा न्यायालय में पेश किया गया। एक अन्य आरोपी जो छत्तीसगढ़ कुल्हाड़ी घाट के पास का रहने वाला है विद्याधर मांझी को वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट के कुकरार बीट से लगे उड़ीसा वनक्षेत्र सुनाधस जलप्रपात के पास घटना स्थल का शिनाख्त करने के लिए ले गये जहां अपराधी द्वारा खाल के छुपे होने की जगह बताई गई है जिसकी पतासाजी की जा रही है।

Read More: छत्तीसगढ़ में लॉन्च हुआ एलीफेंट अलर्ट ऐप, जानिए कैसे करेगा काम

बदन सिंग मांझी के घर से बरामद बाघ की खाल एवं नाखुन / दांत को डब्लू आई आई देहरादुन भेजा जाएगा। ताकि उसके डी.एन.ए. का मिलान उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व से विगत डेढ़ वर्षो मे भेजे गए बाघ के मल सैंपल के डी.एन.ए. से मैच किया जा सके। गिरफ्तार आरोपी अच्युतानंद मांझी के मोबाईल से कोटरी, जंगली सुअर का शिकार कर कंधे मे ढोकर लाते हुए अन्य आरोपी की सेल्फी/फोटो भी मिली है। जिसके आधार पर एक के बाद एक आरोपी और वन्य जीव के खाल मिलते गए जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। IBC24  से फारूक मेमन की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 
Flowers