जबलपुर: शातिर जालसाज अब पुलिस की आड़ लेकर पेट्रोल पंप संचालकों को निशाना बना रहे हैं। जबलपुर में पिछले दिनों पनागर और शहपुरा थाना क्षेत्रों में दो पेट्रोल पंपों में ऐसे जालसाजों ने एएसपी के नाम से फोन कर हजारों की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करा ली।
दरअसल जालसाजी करने वाले शातिर तत्वों ने अब ठगी का नया रास्ता खोज निकाला है। राज्य के दूसरे शहरों और अन्य प्रदेशों से शातिर तत्व फोन कर खुद को पुलिस का बड़ा अधिकारी बताते हैं और लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पिछले दिनों पनागर और शहपुरा थाना क्षेत्रों में भी जालसाज़ों ने फोन कर खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए खाते में रकम ट्रांसफर करा ली थी। वर्दी का रौब दिखाकर ठगी की इन वारदातों से पुलिस भी हलकान है। लिहाजा पुलिस कप्तान ने सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को ऐसे फोन कॉल से सावधान रहने की हिदायत दी है।
Bhopal News : घर में जिंदा जले दंपति। हत्या या…
7 hours ago