दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ में भी अब भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आय़ा है। यहां बाबू और चौकीदार ने सांठगांठ करके उत्तर पुस्तिका बदल दी। इतना ही नहीं परीक्षार्थियों से 5-5 लाख रुपए में सौदा हुआ था। मामले की शिकायत पर 3 परीक्षार्थियों के साथ-साथ बाबू और चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 28 हजार रुपए बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार स्टेनोग्राफर की लिखित परीक्षा 26 अगस्त को हुई थी और 19 सितंबर को कौशल परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा स्टेनोग्राफर के 1 पद और सहायक ग्रेड के 4 पदों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा के बाद सुरक्षा के बीच सीसी टीवी की निगरानी में न्यायालय में स्ट्रांग रूम बनाकर अंसर सीट रखी गई थी और यहीं पर आरोपियों ने अंसर सीट बदल दी थी। यह गड़बड़ी चौकीदार गणेश मरकाम और बाबू पूनमचंद यादव के द्वारा की गई थी। पुलिस ने इस मामले में रीडर पुनम चंद यादव, चौकीदार गणेश राम मरकाम, पुरूष अभ्यर्थी दीपक कुमार देवांगन, महिला अभ्यर्थी सावित्री अलेन्द्र, प्रीति नेताम को गिरफ्तार किया है।
Read More : Panna Tiger Reserve : आज से आम पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व, पहले ही दिन सभी टिकट फुल
Raipur News : रायपुर SSP ने लगाई 50 से ज्यादा…
9 hours ago