रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों, पशुपालकों, महिला समूहों, तेंदूपत्ता संग्राहक और ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के बैंक खाते में 1125 करोड़ रूपए ट्रांसफर कर दिए हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त के रूप में राज्य के 20.58 लाख किसानों को 1029.31 करोड़ रूपए प्रदान किए हैं।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य सरकार ने किसानों को उनकी फसल उपज का उचित मूल्य देने, फसल उत्पादकता में वृद्धि एवं फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए किसानों को आदान सहायता राशि दी जा रही है। इस योजना में राज्य सरकार किसानों के खातों में बीते दो वर्षों में 11 हजार 180 करोड़ 97 लाख रुपये का भुगतान कर चुकी है।
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 71.08 करोड़ रूपए की दूसरी किस्त मुख्यमंत्री ने की जारी
पशुपालकों, महिला समूहों और गोठान समितियों को 13.62 करोड़ रुपये का भुगतान
728 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को मिले 10.91 करोड़ रूपए की बीमा राशि
मुख्यमंत्री ने गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों और महिला समूहों को 13.62 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
गोधन न्याय योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों, स्व-सहायता समूहों एवं गौठान समितियों को अब तक 226.18 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
पढ़ें- दो साल बाद 31 राज्यों में फैला कोरोना.. चीन में हालात हो रहे बेकाबू.. कई राज्यों में लगा लॉकडाउन
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का विस्तार नगर निगमों के बाद अब नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों तक किया जा रहा है। इसके तहत मुख्यमंत्री बघेल ने 60 नवीन मोबाइल मेडिकल यूनिट का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने राजस्व प्रकरणों के समय सीमा में निराकरण की समीक्षा के लिए ऑनलाइन पोर्टल का भी शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने राज्य में सुदृढ़ प्रशासन के लिए 4 नए अनुविभाग एवं 23 नयी तहसीलों का शुभारंभ भी किया।
पढ़ें- देश में कोरोना के 1,225 नए मामले, 28 लोगों ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14,307 हुई
चार नए अनुभाग-
जगदलपुर जिले में तोकापाल,
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मरवाही,
सूरजपुर जिले में भैयाथान,
गरियाबंद जिले में मैनपुर को नया अनुविभाग बनाया गया है।
नयी तहसीलें
बिलासपुर जिले में सीपत और बोदरी,
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सकोला (कोटमी),
जांजगीर-चांपा जिले में अड़भार,
रायगढ़ जिले में सरिया और छाल,
कोरबा जिले में बरपाली, अजगरबहार और पसान,
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में चांदो, रघुनाथनगर और डोरा-कोचली,
सूरजपुर जिले में बिहारपुर
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में सुहेला और भटगांव,
दुर्ग जिले में अहिवारा,
बेमेतरा जिले में नांदघाट,
IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए Click करें- IBC24 Food Channel