बीजापुर, 10 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार को चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान आसा कोसा माडवी (40), सन्ना हुंगे उयिका (32), सन्ना मुत्ता उयिका (26) और मदिकम सुखाराम (25) के रूप में हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों को स्थानीय पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अवापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुरदंडा और तिम्मापुर के बीच तब गिरफ्तार किया जब जवान सुरक्षा संबंधी ड्यूटी पर थे।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बीयर बोतल बम, बिजली का तार, बैटरी और अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई।
भाषा नेत्रपाल माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)