रायपुर : Manturam Pawar join BJP : मंतूराम पवार छत्तीसगढ़ की राजनीति का ऐसा नाम है जिन्हे शायद ही कोई ना जनता हो। साल 2014 में अंतागढ़ सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी रहे मंतुराम पवार नाम वापस लेकर बीजेपी प्रत्याशी को वॉकओवर देकर जिताने के बाद पूरे देश मे चर्चा का विषय बन गए थे। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार मंतूराम पावर ने एक समाय कांग्रेस को झटका देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। लेकिन भाजपा के साथ वो ज्यादा दिन रह नहीं पाए और फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वहीं अब मंतूराम पवार ने फिर से भाजपा का दामन थाम लिया है।
Manturam Pawar join BJP : मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक मंतूराम पवार आज अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सीएम साय की मौजूदगी में मंतूराम पवार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मंतूराम पवार ने 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पार्टी के खिलाफ जाकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण कांग्रेस भी उनसे काफा चल रही थी। यही कारण है कि, पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने एक बार फिर से भाजपा का दामन थाम लिया है।
इतना ही नहीं मंतूराम पवार के साथ-साथ बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, मस्तूरी जिला पंचायत सदस्य राहुल सोनवानी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जेसीसीजे के अखिलेश पांडे ने भाजपा में प्रवेश किया है। सीएम साय ने सभी लोगों को पार्टी का गमछा पहनाकर भाजपा प्रवेश करवाया है।
BJP का प्रवेशोत्सव, बिलासपुर जिपं अध्यक्ष बीजेपी में हुए शामिल, कई कांग्रेस कार्यकर्तां का बीजेपी में प्रवेश… #CGNews | #Chhattisgarh | #BJP | @BJP4CGState https://t.co/Ta4OMIl1lR
— IBC24 News (@IBC24News) March 4, 2024