रायगढ़: Former MLA Anup Sai छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में करीब 4 साल पहले हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। मामले में कोर्ट ने ओडिशा के पूर्व MLA अनूप साय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है साथ ही 5000 रुपए जुर्माना भी लगाया है। वहीं, दो अन्य मामलों में अनूप साय को 7—7 साल की सजा सुनाई गई है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
Former MLA Anup Sai बता दें कि 7 मई 2016 को चक्रधरनगर थाने के प्रभारी अमित पाटले को बंगुरसिया मार्ग पर संबलपुरी में स्थित शाकंबरी फैक्ट्री के नजदीक सड़क पर दो महिलाओं का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। गांव और फैक्ट्री कर्मियों से पूछताछ में शिनाख्त नहीं हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि पहले हत्या की गई फिर शवों को गाड़ी से कुचला गया। जांच में लगे अफसरों ने कॉल गर्ल विवाद में हत्या का अंदेशा जताया। तब जांच टीम ने 150 से अधिक कॉल गर्ल्स, संदिग्धों से पूछताछ की, बाद में सुराग मिला।
इसके बाद चक्रधर नगर पुलिस टीम ने साल 2020 में अनूप साय को गिरफ्तार कर लिया था। अनूप से पुलिस ने 18 घंटे तक पूछताछ की जिसमें हत्या की वजह सामने आई। अनूप ने बताया कि उसे मां-बेटी का किसी और से मिलना अच्छा नहीं लगता था। संपत्ति को लेकर भी दबाव बनाने की बात सामने आई है।
Read More: मामी की इन हरकतों से परेशान 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, घर में मिली जली लाश
गौरतलब है कि साल 2018 के आखिर में सुनील और प्रवती की डीएनए जांच रिपोर्ट भी आ गई। अनूप कुमार ब्रजराजनगर से तीन बार कांग्रेस से विधायक रहा। 2014 में उसने बीजेडी ज्वाइन कर ली। सत्ताधारी दल का नेता होने के कारण रायगढ़ पुलिस के पूछताछ के बुलावे (नोटिस) पर वह हाजिर नहीं हुआ। 2019 में ओडिशा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बरगढ़ के बिजेपुर सीट से भी चुनाव लड़ा। अनूप को चुनाव प्रचार समिति को चेयरपर्सन बनाया गया। नवीन यहां से चुनाव जीते, हालांकि बाद में इस्तीफा दे दिया, लेकिन अनूप का राजनीतिक रसूख और भी बढ़ गया। अगस्त 2019 में अनूप कुमार को प्रदेश वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन का चेयरपर्सन बनाया गया।