Former minister Rajesh Munat challenged Chief Minister Bhupesh Baghel

‘…तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा’.. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री को दी चुनौती, लगाए ये आरोप भी

'...तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा'.. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री को दी चुनौती, Former minister Rajesh Munat challenged Chief Minister

Edited By :  
Modified Date: April 20, 2023 / 02:19 PM IST
,
Published Date: April 20, 2023 2:19 pm IST

रायपुरः Rajesh Munat challenged Chief Minister  छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासत भी गर्म हो रही है। पक्ष और विपक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर जमकर बयानबाजी देखने को मिल रही है। इसी बीच अब पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री को खुली चुनौती दे दी है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर शहर में 20 करोड़ रुपये के विकासकार्य का भूमिपूजन या लोकार्पण किया हो तो मुख्यमंत्री एक उदाहरण बता दें। अगर CM बता देंगे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

Read More : इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी में निकली बंपर भर्ती, 700 से ज्यादा पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल 

Rajesh Munat challenged Chief Minister  इसके साथ ही मूणत ने राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। मूणत ने कहा कि सीएम की भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रवेश से पहले लोगों से काले के उतरवाए गए। काले परिधान वाली महिलाओं को भी वापस घर भेजा गया।

Read More : ‘पठान’ ने बचाई बॉलीवुड की लाज, सेल्फी और ‘शहजादा’ फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस में ‘भोला’ का बुरा हाल… 

कल रायपुर पश्चिम विधानसभा में थी सीएम की भेंट मुलाकात

सीएम भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम लगातार जारी है। सीएम गुढ़ियारी बिजली ऑफिस मैदान में लोगों से बातचीत कर योजनाओं का फीडबैक भी लिया, इसी दौरान मूलभूत समस्याओं से जुड़ी घोषणाएं की गईं। सीएम भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान एक स्वामी आत्मानंद स्कूल, 5 नए आंगनवाड़ी तथा महिलाओं-बुजुर्गों के लिए कोटा स्टेडियम में नई लाइब्रेरी शुरू करने की घोषणा की है।

 
Flowers