रायपुरः छत्तीसगढ़ के लाखों बेरोजगारों को अगले महीने से बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। एक अप्रैल से 2,500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। दरअसल, राज्य के 12वीं पास युवाओं को हर महीने अब बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। भूपेश सरकार के इस फैसले को पूर्व सीएम रमन सिंह ने ड्रामा बताया है।
Read More : पूर्व मंत्री पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, कुर्क होगी 32 करोड़ की संपत्ति, ये है वजह
रमन सिंह ने ट्वीटर पर लिखा कि साढ़े 4 साल पहले छ:ग में घोषणापत्र का “ड्रामा” हुआ था। आज राहुल गांधी कर्नाटक में फिर “नाटक” कर रहे हैं। इनके बेरोजगारी भत्ते की हकीकत यह है कि 6 महीने के लिए देंगे, ढाई लाख से कम परिवार आए हो,
परिवार का कोई शासकीय सेवा में ना हो।
Read More : मिस्टर इंडिया फिल्म के बारे में ये क्या बोल गए शेखर कपूर, सुनकर पब्लिक रह गई हैरान…
साढ़े 4 साल पहले छ:ग में घोषणापत्र का "ड्रामा" हुआ था, आज @RahulGandhi कर्नाटक में फिर "नाटक" कर रहे हैं।
इनके बेरोजगारी भत्ते की हकीक़त यह है –
👉6 महीने के लिए देंगे
👉2.5 लाख से कम पारिवारिक आय हो
👉परिवार का कोई शासकीय सेवा में न हो
वगैरह-वगैरह..बाकी जनता समझदार है। https://t.co/IfzJ3oqruh
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 20, 2023
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
5 hours ago