जांजगीर-चांपा: congress neta ki bete ki shadi me bahu ne barsai goliyan शादी समारोह में इन दिनों टशन दिखाने का जैसे ट्रेंड चल पड़ा है, फिर चाहे इसके लिए नियम कानून भी तोड़ना पड़ जाए तो कोई गुरेज नहीं। पहले शादी या बर्थडे पार्टी में फायरिंग सिर्फ दंंबगों का काम होता था, लेकिन आज कल नेताओं के घर की शादी में भी फायरिंग जैसे कारनामे होने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से सामने आया है, जहां कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में फायरिंग की गई है। फायरिंग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More: लड़की से कुछ इस तरह करे अपने दिल की बात, नहीं टूटेगा आपका दिल, जवाब आएगा ‘हां’
congress neta ki bete ki shadi me bahu ne barsai goliyan मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे की शादी का है, जहां आशीर्वाद समारोह के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। बताया जा रहा है कि शादी के बाद कांग्रेस नेता ने रसौटा गांव में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया था, जहां परिवार के कई लोगों ने फायरिंग की है। हैरानी की बात ये है कि इस वीडियो में दुल्हन भी बंदूक से धांय धांय गोलियांं चलाते हुए दिखाई दे रही है।
Read More: ठाकरे को हमारा कोई भी कार्यकर्ता हरा देगा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता का बड़ा बयान
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और SP विजय अग्रवाल ने पामगढ़ थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं।